अम्बिकापुर : युवक ने एएसपी का रिश्ते दार बताकर डाक्टर से की बदसलूकी, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज कराने आई महिला के साथ आये युवक ने खुद को को एडिश्नल एसपी का साला बताकर डाक्टर से बदसलूकी और मारपीट की | मामले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने गृहमंत्री को फ़ोन कर कार्रवाई की मांग की है
प्रश्न किसी के रिश्तेदारी का नहीं है। सवाल तत्काल न्यायोचित कार्यवाही का है। https://t.co/uKoi6NM9ZP
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 5, 2020
वहीं मामले में आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सर इसमें अपराध पंजीबद्ध हुआ है पर किसी एएसपी का भाई होना अभी तक साबित नहीं हो पाया है। उन्होंने लिखा है कि डॉ पुकेश्वर वर्मा ने मणिपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने धारा 186,353,332,294,506 के तहत अपराध दर्ज किया है।