भिलाई : विधायक और नगर निगम के महापौर देवेंद्र यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीटर पर साझा की सुचना
भिलाई शहर के विधायक और नगर निगम के महापौर देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह रिपोर्ट रैपिड टेस्ट से आई है। इस शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित राजनांदगांव के एक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत हो गई। भिलाई और दुर्ग इलाके में बीती रात कुल 55 संक्रमित मिले थे। दूसरी तरफ राजनांदगांव जिले में 20 संक्रमितों की पहचान हुई थी। जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई, उनका इलाज रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था।
पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ महसूस होने पे होम आइसोलेशन पे था।आज #Covid_19 रैपिड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।किसी को भी चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है,पिछले दिनों में किसी से भी सम्पर्क में नहीं आया हूँ ।
सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊँगा।— Devendra Yadav (@Devendra_1925) August 2, 2020
देवेंद्र यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने की वजह से मैं होम आइसोलेशन पर था। रैपिड टेस्ट में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पिछले दिनों में किसी से भी संपर्क में नहीं आया हूं। जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊंगा।