बिलासपुर में 70 से ज्यादा गायों की दम घुटने से मौत, CM भूपेश ने जताया शोक एवं बिलासपुर कलेक्टर को दिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के निर्देश
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के तखतपुर स्थित गौठान में 70 से ज्यादा गायों की दम घुटने से मौत हो गई। इन गायों को अस्थाई रूप से बनाए गौठान के एक कमरे में रखा गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं।
वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पे शोक जताया है और उच्स्तरीय कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बिलासपुर जिले के मेड़पार में गायों की मृत्यु की घटना दुर्भाग्यजनक है।
मैंने कलेक्टर बिलासपुर को इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना हेतु जिम्मेदार कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 25, 2020