कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 73 मरीज हुए डिस्चार्ज, एक्टिव संख्या 1084
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमे से बिलासपुर, सुकुमा, नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12, रायपुर से 9, राजनांदगाव से 7, कोंडागांव से 3, रायगढ़, कोरबा, कांकेर से 2-2 मरीज मिले है।
वही 73 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 1084 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल मरीज : 4379
स्वस्थ हुए : 3275
मौत : 19
एक्टिव संख्या : 1084
आज कुल 105 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई।राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1084 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/4YoPu6I855
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 14, 2020