कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 1884 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 578 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव संख्या 15533
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 1884और राजधानी में 666 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव से 149, दुर्ग से 243, जांजगीर-चांपा से 68, बिलासपुर से 104, रायगढ़ से 103, बस्तर से 42, धमतरी से 55, बलौदाबाजार से 43, बालोद से 35, महासमुंद से 10, नारायणपुर से 10, सुकमा से 3, मुंगेली 22, सरगुजा से 29, दंतेवाड़ा से 37, जशपुर से 11, बलरामपुर 13, बीजापुर से-34, कोंडागांव से 5, सूरजपुर 33, कांकेर से 7, बेमेतरा से 25, कोरबा से 44, कबीरधाम -7, कोरिया -57, गौरेला पेंड्रा मरवाही -1, गरियाबंद -25, अन्य से 3 नए मरीज़ मिले है .
धरसींवा विधायक अनिता शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। राजधानी के एसीबी, ईओडब्ल्यू व पीडब्ल्यूडी कार्यालय सील कर दिया गया है। नया रायपुर के वन मुख्यालय अरण्य भवन में एक सीसीएफ के पाजिटिव मिलने के बाद दफ्तर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह सील कर दिया गया और कई आला अफसर आइसोलेशन में चले गए हैं। बस्तर आईजी पी सुंदरराज भी अपने दफ्तर में कुछ कर्मचारियों के संक्रमित मिलने पर क्वारेंटाइन हो गए हैं।
COVID UPDATE
370 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,राज्य में आज मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1,884 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/qn7vgOpY9R— Health Department CG (@HealthCgGov) September 1, 2020
कुल 1,514 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 578 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 33,017 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/1bSjMYBC2j
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 1, 2020
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की जान गई, जिसमें 3 रायपुर के हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या 33387 हो गई है। अस्पतालों में 15533 लोगों का इलाज चल रहा है, 17567 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राजधानी में सोमवार को 358 मरीज मिले थे। एक दिन की थोड़ी राहत के बाद फिर थोक में मरीज आ गए हैं। एसीबी कार्यालय में चार पॉजिटिव केस आने के बाद एसीबी व ईओडब्ल्यू कार्यालय सील कर दिया है। डीडीनगर थाना भी बंद कर दिया गया है। वहां 32 के स्टाफ में 20 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लोग अपनी शिकायत सरस्वतीनगर और पुरानी बस्ती थाने में कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना का पीक समय है।
रायपुर में मरीजों की संख्या 12 हजार की ओर है। ऐसे में गंभीर मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। बिना लक्षण व सर्दी-बुखार वाले कोरोना मरीजों के लिए केयर सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। होम आइसोलेशन की सुविधा के कारण भी केयर सेंटरों पर दबाव कुछ कम हुआ है।