कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 146 डिस्चार्ज हुए, एक्टिव संख्या 1564
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर व दुर्ग 18-18, बस्तर व जांजगीर चाम्पा से 11, नारायणपुर व रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकुमा व सरगुजा से 4-4, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी, बलोदा बाजार, जशपुर व अन्य राज्य से 2-2 मरीज मिले है.
वही 146 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हुए, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 1564 हो गयी है।
स्वस्थ विभाग का आधिकारिक मेडिकल बुलिटिन पढ़े
Today 243 #COVID19 new cases, 146 recovered in Chhattisgarh. Total number of cases in the state is now at 5,246 , out of that 1,564 active cases, 3,658 recovered and overall 24 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/5Y3v7GOq7T
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2020