कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 170 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव संख्या 1588
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमे से रायपुर से 50, कोंडागांव से 23, बिलासपुर से 8, नारायणपुर से 5, कांकेर से 4, दंतेवाड़ा व जांजगीर चाम्पा से 3-3, बीजापुर, दुर्ग, बलरामपुर से 2-2, बस्तर सुकुमा सरगुजा से 1-1 मरीज मिले है। सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वही 170 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 1588 हो गयी है।
एक 72 वर्षीया महिला भाटागांव रायपुर निवासी की 20 जुलाई 2020 देर रात्रि को मृत्यु हो गयी थी उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी वो पहले से डायबिटीज एवं टी बी रोग से ग्रसित थी और उनका उपचार चल रहा था। प्रदेश में मौत का आकंड़ा 29 हो गया है।
Chhattisgarh reported 115 new COVID-19 cases today, taking total number of cases to 5,731 including 4,114 recoveries .Number of active cases stands at 1,588.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/T58v5f8nlN
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 21, 2020