कोरोनावायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 429 मरीज, 261 हुए डिस्चार्ज, 4 की हुई मौत, एक्टिव संख्या 2626
छत्तीसगढ़ प्रदेश में रविवार को कोरोना के 429 नए मरीज मिले। इनसें सबसे ज्यादा रायपुर में 199 केस मिल हैं। मंगलबाजार के साथ अब शदाणी दरबार नया हॉट स्पॉट बन गया है। शदाणी दरबार में 30 और मंगलबाजार इलाके में 20 नए मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में राजधानी में ही सबसे ज्यादा और हर इलाके में केस मिले रहे हैं। घनी आबादी वाले मंगलबाजार में पांच दिनों में ही संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। हालांकि बिरगांव में भी 13 नए केस के साथ आंकड़ा सौ पहुंचा, लेकिन यहां पिछले एक माह से ज्यादा समय केस मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश में चार मरीजों की मौत भी हुई है।
मंगलबाजार के साथ अब शदाणी दरबार व माना इलाके में लगातार केस मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दुर्ग में एक साथ 84 संक्रमित मिले। जगदलपुर में 52, बस्तर में 21, राजनांदगांव में 19, बलौदाबाजार में 18 बीजापुर में 11, दंतेवाड़ा में 10, सुकमा में 9, रायगढ़ में 7, कांकेर में 5, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा में 4-4, बेमेतरा, कवर्धा व मुंगेली में 3-3, बालोद, धमतरी, कांकेर, महासमुंद, सरगुजा व कोरिया में एक-एक केस मिला है। प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 7613 पहुंच गई है।
#COVID19UPDATE
अभी अभी 124 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/sO2PANhGnh— Health Department CG (@HealthCgGov) July 26, 2020
आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/pHInDUS7Si— Health Department CG (@HealthCgGov) July 26, 2020