कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 100 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 107 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव संख्या 677
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार कल प्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमे रायपुर से 20, जगदलपुर से 12, नारायणपुर से 10, राजनांदगाव से 8, बिलासपुर से 22, बेमेतरा से 4, राजनांदगाव से 2, कोरबा से 3 मरीज मिले है।
वही 107 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 677 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल संक्रमित मरीज : 3526
स्वस्थ हुए : 2835
मौत : 14
एक्टिव संख्या : 677
#COVOD19 UPDATE
अभी अभी 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है।जिला बिलासपुर से 22, रायपुर से 07, बेमेतरा से 04, राजनांदगांव से 02।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/sV5oJAyZST— Health Department CG (@HealthCgGov) July 8, 2020
Today 65 new #COVID19 cases and 107 discharge. Total number of positive cases rise to 3491 including 642 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ux2fHaTYOx
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 8, 2020