कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 2818 नए पॉजिटिव केस, 13 मौतें भी, 1146 डिस्चार्ज, एक्टिव केस 28041
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बुधवार को रायपुर में पहली बार 1006 समेत प्रदेश में 2818 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में छह समेत 13 मरीजों की मौत भी हुई है। इन मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 478 हो गई है। रायपुर में 218 की जान गई है। पॉजिटिव केस भी बढ़कर 52934 हो गए हैं। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 28041 है।
पिछले 24 घंटे में 1146 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 23938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आईएएस निरंजन दास समेत इंद्रावती भवन से 6 लोग संक्रमित हुए हैं। राजधानी में 11 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है, जिसमें अंबेडकर अस्पताल एम्स व निजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। दूसरी ओर दुर्ग सेंट्रल जेल में 50 कैदी संक्रमित हुए हैं। यहां पांच दिन पहले भी 20 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेश में मंगलवार को ही कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार से पार हो चुकी है। पिछले लगभग 20 दिन से संक्रमण और नए केस लगातार बढ़ रहे हैं।
आज कुल 2,564 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व अब तक इलाज के बाद रिकवर्ड हुए कुल मरीजों की संख्या 24,414 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ZmnZBdGb4x
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 9, 2020