कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 2228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 3953 मरीज स्वस्थ, एक्टिव संख्या 31505
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 2228 नए कोरोना मरीज आये है, जिसमे से रायपुर जिले से 621, बिलासपुर से 309, राजनांदगाव से 253, रायगढ़ से 150, बालोद से 60, मुंगेली से 59, महासमुंद से 57 व राज्य के अन्य जगहों से नए मरीज मिले है।
वही 3953 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके है। फलस्वरूप एक्टिव संख्या 31505 हो गयी है।
पिछले 24 घंटो में 13 लोगो की मौत हो चुकी है।
आज 3953 मरीज़ उपचारित हो स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए एवं 2228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ynsv8xJJKe
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 13, 2020