कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले रिकॉर्ड 426 कोरोना संक्रमित मरीज, रायपुर में 246, एक्टिव संख्या 2216
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार प्रदेश में कल 426 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमे से रायपुर से करीब 246 मरीज मिले है, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 20, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 9-9, सूरजपुर से 8, बेमेतरा से 7, जाजंगीर-चांपा से 6, जशपुर से 3, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा से 2-2, महासमुंद व गरियाबंद से 1-1 मरीज शामिल हैं।
फिलहाल 2216 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4567 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
#COVID19UPDATE
अभी अभी 88 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO@Niharikaspeaks pic.twitter.com/uWJpZ2pmM0— Health Department CG (@HealthCgGov) July 24, 2020
338 new #COVID19 positive cases have been reported today, taking the total number of cases to 6731 including 4567 recoveries and 2128 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/lMhEc9rQrW
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 24, 2020