कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल शुक्रवार को मिले 336 नए मरीज, 309 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव संख्या 2908
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वस्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में कल 336 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमे से रायपुर से184. कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर, बस्तर व बलौदाबाजार से 4-4, बिलासपुर से 3, जांजगीर-चांपा से 2, दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद, कांकेर व अन्य राज्य से एक-एक शामिल हैं।
वही 309 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 2908 हुई है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल मरीज : 9192
स्वस्थ हुए : 6230
मौत : 54
एक्टिव केस : 2908
#COVID19 UPDATE#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/vdqyD1fbqK
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 31, 2020
आज कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 309 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 9086 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2803 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/TB9n94j7Ts— Health Department CG (@HealthCgGov) July 31, 2020