मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर। देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज जन्मदिन है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीट कर देश के गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है।
देश के गृहमंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2020
बता दें कि देश के दिग्गज नेता और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता अमित शाह को बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमित शाह को बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा कि देश के विकास के लिए वो जिस कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं, उसके सभी साक्षी हैं। बीजेपी को मजबूत बनाने में भी उनका योगदान काफी अहम है।