भूपेश कैबिनेट का फैसला : शिक्षाकर्मियों को संविलियन राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को, 16 हजार 278 शिक्षकों को मिलेगा लाभ
रायपुर। प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को जिस वक्त का इंतजार था- आखिरकार वो आ ही गया। राज्य सरकार ने इस वर्ग के संविलियन करने का फैसला ले लिया। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि दो साल और इससे अधिक की सेवा अवधि पूरी करने वाले पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन एक नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाएगा। करीब 16 हजार 278 शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा।
रायपुुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद थे।
आज मंत्रिपरिषद में दो वर्ष एवं उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन एक नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने का अनुमोदन किया गया।
इसका लाभ 16 हजार 278 शिक्षकों को मिलेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 14, 2020