कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में कल मिले 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, रायपुर में सबसे ज्यादा 36 नए संक्रमित, एक्टिव संख्या 810
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार राज्य में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमे से रायपुर से 36, बस्तर से 9, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा व नारायणपुर से 2-2, कांकेर धमतरी दुर्ग से 1-1 मरीज मिले है।
वही 42 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज भी हुए है, फलस्वरूप एक्टिव संख्या 810 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ का कोरोना हाल
कुल संक्रमित मरीज : 3897
स्वस्थ हुए : 3070
मौत : 17
एक्टिव संख्या : 810
#COVID19UPDATE
अब तक कुल 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3897 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 810 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/SdZqnbMdgE— Health Department CG (@HealthCgGov) July 11, 2020