नशीली पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ IG रतन का बड़ा कदम
सरगुजा। नशीली पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी एक्शन मूड में हैं। आज सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर आम लोगों को नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में जोड़ा। दरअसल आईजी ने ट्वीट कर सरगुजा संभाग के किसी भी जिले में नशीले (मादक) पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ जानकारी देने के लिए नंबर जारी किया।
आईजी ने अपने ट्वीट में लिखा- नशीले पदार्थ की जानकारी होने पर आप मुझे मोबाइल नंबर 9479193500 पर संदेश भेज कर समाज सेवा में योगदान दे सकते हैं। जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सरगुजा संभाग के किसी भी जिले में नशीले (मादक)पदार्थ का धंधा करने वाले व्यक्ति का नाम व पता आप मुझे 9479193500 पर संदेश भेज कर समाज सेवा में योगदान दे सकते हैं l
पहचान गोपनीय रखी जाएगी l @anshuman_sunona @1111awadhesh @IBC24News pic.twitter.com/kZ8uFA78jm— Ratan Lal Dangi,IPS (PMG) (@IpsDangi) September 30, 2020
बताते चले कि आईजी डांगी ने मंगलवार लापरवाही बरतने वाले दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है। जबकि दो एएसआई का तबादला कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ स्थानीय लोगों से लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।